
काम होने के बाद निकाला जाएगा टेंडर- दुय्यम अभियंता तुषार पालवे
सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर के नेतृत्व में जारी हैं भ्रष्टाचार!
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका में कमिशनखोरी कर ऊपरी कमाई करने वाले अधिकारियों की कमी नही है। बीएमसी के कामों में पारदर्शिता के लिए निविदा (टेंडर) प्रक्रिया के जरिये ठेकेदारों को काम दिया जाता हैं। लेकिन बीएमसी एच/पूर्व विभाग में उस नियम के विपरीत काम किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीएमसी एच पूर्व विभाग
कार्यालय के गेट पर शेड व परिरक्षण विभाग के कार्यरत अभियंताओं के लिए केबिन का निर्माण व वार्ड के अन्य कामो को बिना टेंडर के किया जा रहा हैं। वहीं परिरक्षण विभाग का कमीशनखोर दुय्यम अभियंता तुषार पालवे ने कहा कि काम होने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। वहीं सवाल यह हैं कि काम होने के बाद किस काम का टेंडर निकाला जाएगा? और जो काम किया जा रहा हैं उसमें पैसे किसने लगाया है? लाखो रुपये का काम किस ठेकेदार ने किया हैं और किस नियम के तहत किया है। इसका जवाब बीएमसी के कमीशनखोर अभियंताओं के पास नही हैं। वहीं लोगो का कहना हैं कि बीएमसी परिरक्षण विभाग के अभियन्ताओं के बैठने की व्यवस्था नवीनीकरण का काम पूर्व सहायक आयुक्त अलका सासने के कार्यकाल में हुआ था। जो कोरोना काल से पहले। फिर दुबारा बीएमसी के पैसे की बर्बादी सहायक आयुक्त स्वप्नजा क्षीरसागर क्यों कर रही हैं। वहीं इस मामले में जब अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त (पश्चिम उपनगर) डॉ. सुधाकर शिंदे से बात की गई तो उन्होंने कहा मुझे डिटेल भेजिए मैं रिपोर्ट सहायक आयुक्त से मांगता हूं। अब देखना यह हैं कि बीएमसी एच/पूर्व विभाग में जारी मनमानी कार्यभार पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे अंकुश लगा पाते है?