Tuesday, August 26, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraरामलला की प्राण प्रतिष्ठा: अबू आजमी की मुसलमानों से खास अपील, कहा-...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: अबू आजमी की मुसलमानों से खास अपील, कहा- किसी के भड़काने पर जज्बात में ना आएं

मुंबई। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबु आसिम आजमी ने मुसलमानों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। ऐसे वक्त में मेरी मुसलमानों से खास गुजारिश है की किसी के भड़काने पर जज्बात में ना आएं। उन्होंने कहा कि हर धर्म में अच्छे और बुरे लोग हैं। अबु आजमी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के पनवेल में हुई किसी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पनवेल में कोई घटना घटी है, सबसे निवेदन है कि ऐसा कुछ ना करें की जिससे माहौल खराब हो, नहीं तो नुकसान आपका ही होगा। उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की। सपा नेता ने कहा कि सभी लोग भाईचारे को बरकरार रखते हुए देश में कानून व्यवस्था बनाएं रखें। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है। इस दिन रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। अयोध्या पूरी तरह सज धजकर तैयार है। भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजा दिया गया है। पूरा शहर धार्मिक उत्साह से लबरेज है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments