प्रताप फाउंडेशन की दहीहंडी में शामिल हुए 143 गोविंदा पथक
भायंदर l बरसात के बावजूद मीरा भायंदर में दही हांडी की धूम रही। सामाजिक तथा सांस्कृतिक संस्था प्रताप फाउंडेशन द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मीरा रोड के शांति पार्क स्थित बैंक आफ इंडिया के पास भव्य दहीहंडी उत्सव का आयोजन किया गया। रात 11 बजे तक गोविंद पथकों का लगातार आना जारी रहा। कुल 143 गोविंदा पथकों ने दहीहांडी को सलामी दी। सभी गोविंद पथकों को आकर्षक ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान दिए गए। प्रताप फाउंडेशन द्वारा 11लाख 11 हजार 111 रुपए का पुरस्कार रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीरा भायंदर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक प्रताप सरनाइक के माध्यम से वे अब तक इस शहर के विकास के लिए 3000 करोड रुपए दे चुके हैं। विक्रम प्रताप सिंह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय समाज के इस युवा नेता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर शिवसेना ने उत्तर भारतीय समाज के प्रति अपना लगाव और विश्वास व्यक्त किया है। विक्रम प्रताप सिंह ने मीरा भाईंदर की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए, अयोध्या के साथ-साथ काशी के विकास में शिवसेना द्वारा किए जा रहे योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि शिवसेना समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से वे इस शहर को सबसे सुंदर शहर बनाकर ही दम लेंगे। प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित दहीहांडी महोत्सव में हास्य कलाकार सुनील पाल अभिनेता हिमांशु मलिक अभिनेत्री दीपिका सिंह, अभिनेत्री रेहमत रतन, अभिनेत्री तेजस्विनी कोल्हापुरी समेत करीब एक दर्जन कलाकार उपस्थित रहे । पूर्वांचल के मशहूर भक्ति गीत गायक रविंद्र सिंह ज्योति, अनामिका त्रिपाठी, नंदिनी त्रिपाठी, मुकेश त्रिपाठी समेत अनेक गायकों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रताप फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष विद्या शंकर चतुर्वेदी, ब्रिसेन सिंह उर्फ शिवा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू उपाध्याय, राम शेखरी, कपिल परमार, योगेश सिंह ,जगदीश नाइक ,रूपेश सिंह, विपिन चौधरी, हीरा महाराज, आदर्श सिंह, अभिषेक सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।