कोलंबो:(Colombo) भारत के जाने-माने एंकर और क्विज मास्टर चारू शर्मा अगले सप्ताह लंका प्रीमियर लीग (LPL) की नीलामी करेंगे। टूर्नामेंट की निदेशक सामंथा डोडानवेला ने शुक्रवार को डेली मिरर से बातचीत में उक्त जानकारी दी।
14 जून को एलपीएल की पहली खिलाड़ी नीलामी होगी।इस नीलामी में चारु शर्मा को आमंत्रित किया गया है। कुछ स्थानीय एक्सपर्ट भी उनकी मदद करेंगे।
2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में, चारू ने ह्यूग एडमीड्स के बीमार होने के बाद नीलामीकर्ता के रूप में कार्य किया था। पहले दिन लंच के बाद, शर्मा ने नीलामी शुरू की और दूसरे दिन के अंत तक इसे चलाया था, इसके बाद एडमीड्स वापस आ गए थे।
बता दें कि लगभग 500 क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस साल एलपीएल में प्रतिस्पर्धा करने में रुचि दिखाई है, जिसमें 140 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। लीग का चौथा संस्करण 30 जुलाई से 20 अगस्त, 2023 तक होगा। इस आयोजन में पांच फ्रेंचाइजी टीमें शामिल होंगी।