नासिक। महाराष्ट्र के नासिक शहर में शुक्रवार को एक दुकानदार और उसकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर बाद शिंगाडा तलाव इलाके में हुई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया कि विवाद इलाके में एक दुकानदार और उसकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच था जिसके बाद कुछ युवा मौके पर हथियारों के साथ एकत्र हो गए। अधिकारी ने बताया कि बाद में वहां भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने पथराव किया। उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दंगा रोधी बल की तैनाती भी की गई है। पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण ने कहा यह घटना दुकानदार और उसके कर्मियों के बीच विवाद के कारण हुई। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और इलाके में शांति है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील की।