Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraमुख्यमंत्री शिंदे ने ब्रिटेन, जर्मनी की यात्रा स्थगित की

मुख्यमंत्री शिंदे ने ब्रिटेन, जर्मनी की यात्रा स्थगित की

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ब्रिटेन और जर्मनी की एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नयी तारीखें तय की जा रही हैं। अधिकारी ने यात्रा स्थगित किए जाने का कोई कारण नहीं बताया। मुख्यमंत्री को निवेश सम्मेलनों तथा महाराष्ट्र एवं जर्मनी के शहरों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए उद्योगों और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों का नेतृत्व करना था। इसके अलावा, ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल किए गए बाघ के पंजे के आकार के लोहे के हथियार ‘वाघ नख’ (बाघ के पंजे) को वापस लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाने थे। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, ‘अवैध’ मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा की योजना बनाई है। हालांकि, मुझे उन विदेश यात्राओं से कोई आपत्ति नहीं है, जो देश या राज्य में निवेश लाती हो या उन्हें पहचान दिलाती हो। यह उनकी दावोस यात्रा की तरह नहीं होनी चाहिए जहां सरकार ने 28 घंटे की छुट्टियों पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ठाकरे ने दावा किया कि दावोस में कोई बैठक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वहां की कोई तस्वीर सामने नहीं आई और यात्रा का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी दावोस यात्रा के खर्च के असली आंकड़े छिपा रही है। ठाकरे ने कहा, अब, मुख्यमंत्री कार्यालय को उनकी यात्रा से पहले उनके दस दिन की यात्रा का कार्यक्रम जारी करना चाहिए और उनकी बैठकों और तस्वीरों को ट्वीट करना चाहिए, जैसे हमने अपनी दावोस यात्रा के दौरान किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments