Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeअन्य राज्यराजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 25 नवंबर को होगी वोटिंग

राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 25 नवंबर को होगी वोटिंग

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। इन सब के बीच चुनाव की तारीख में फेरबदल किया गया है। 23 नवंबर को राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तराखी आयोग की तरफ से बदल दी गई है। अब राज्यस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त है। इस दिन राज्य के भीतर 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना जताई गई। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि शादियों की वजह से मतदान प्रतिशत भी प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 74.71 प्रतिशत मतदान रहा था। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग व प्रशासन की तरफ से प्रयास किए जाते रहे हैं।
ये है चुनावी कार्यक्रम
राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि- 30 अक्टूबर, 2023
नामांकन करने की अंतिम तिथि- 6 नवंबर, 2023
नामांकन की जांच की तिथि- 7 नवंबर, 2023
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 9 नवंबर, 2023
मतदान की तिथि- 25 नवंबर 2023
गिनती की तारीख- 3 दिसंबर 2023

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments