Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeबिहारChandigarh: काशी-विश्वनाथ की तरह होगा मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार

Chandigarh: काशी-विश्वनाथ की तरह होगा मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार

Chandigarh

चंडीगढ़:(Chandigarh) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को चंडीगढ़ में माता मनसा देवी श्राइन स्थल पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के संबंध में अहम बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) के प्रतिनिधियों को माता मनसा देवी श्राइन स्थल पंचकूला के जीर्णोद्धार और मास्टर प्लान के त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे जल्द से जल्द माता मनसा देवी मंदिर और श्राइन स्थल को भव्य रूप प्रदान किया जा सके तथा विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जा सकें।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि योजना के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर श्री माता मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सीबीआरआई रुड़की द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है। माता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। यहां अलग से शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। मल्टी लेवल पार्किंग और बस स्टॉप भी बनाया जाएगा। वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग रास्ते भी शामिल हैं। लाइट एंड साउंड शो के साथ एक ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाएगा, जिसमें लगभग 500 लोगों की क्षमता होगी।

मास्टर प्लान के मसौदे में मंदिर को भव्य रूप देने के लिए विशेष योजना बनाई है। मुख्य मंदिर तक पहुंचने की यात्रा के लिए शक्ति द्वार से शुरुआत होगी। यहां से मुख्य मंदिर तक शक्ति कॉरिडोर बनाया जाएगा और इस मार्ग का नाम शक्ति पथ रखा जाएगा। शक्ति पथ पर चलते हुए श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर पहुंचेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments