
चंडीगढ़:(Chandigarh) राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्य में कारोबारी अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए उद्योगपतियों से फीडबैक मांगने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8194891948 और ईमेल आईडी punjabconsultation@gmail.com जारी की है।
शनिवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि देश भर में पंजाब सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जो सभी भाईवालों की सलाह अनुसार नीतियां बनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को मुफ्त बिजली, आम आदमी क्लीनिक और नहरी पानी की स्कीमों को लागू करने के लिए लोगों के विचार लिए हैं। भगवंत मान ने कहा कि नतीजा सबके सामने है क्योंकि लगभग 90 प्रतिशत लोगों को जीरो बिल आ रहे हैं, लगभग 35 लाख लोग आम आदमी क्लीनिकों में मुफ्त इलाज का लाभ ले चुके हैं और 40 सालों बाद नहरी पानी टेलों पर पड़ते गांवों में पहुंचा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को तेज आर्थिक विकास की राह पर डालने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को औद्योगिक विकास के केंद्र के तौर पर उभारने के लिए कदम उठाए गए हैं जिससे राज्य के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार के मौके मिल सकें। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में उद्योगों के नये प्रोजेक्ट लगाने के साथ-साथ राज्य सरकार मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को उद्योग अनुकूल माहौल भी मुहैया करेगी, जिससे वह राज्य में अपने कामकाज का विस्तार कर सकें।