Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeCrimeसोलापुर रैली में 'हेट स्पीच' के आरोप में भाजपा विधायक नीतेश राणे...

सोलापुर रैली में ‘हेट स्पीच’ के आरोप में भाजपा विधायक नीतेश राणे व राजा सिंह के खिलाफ मुकदमा

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर शहर में शनिवार शाम को हिंदू जन आक्रोश मार्च निकाला गया। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से जुलूस निकलने के दौरान मामूली पथराव हुआ। जिसके चलते करीब तीन से चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस मामले में भाजपा विधायक नितेश राणे और तेलंगाना से पार्टी विधायक टी.राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। जेल रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि रैली शनिवार को राजेंद्र चौक और कन्ना चौक के बीच आयोजित की गई थी और इसमें ‘सकल हिंदू समाज’ के नेताओं ने भी भाग लिया था, जिसके पदाधिकारियों का नाम भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है। मामले को लेकर अधिकारी ने बताया कि जहां राणे ने जिहादियों और मस्जिदों के विध्वंस का जिक्र किया, वहीं हैदराबाद के गोशामहल से विधायक सिंह ने कथित तौर पर लव जिहाद पर आपत्तिजनक बयान दिए। अधिकारियों ने कहा कि ‘हमने राणे, राजा सिंह, सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी सुधाकर महादेव बहिरवाडे और 8-10 अन्य पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि मामला धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया कृत्य) समेत प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments