Bollywood News: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण एक बेहद ही पॉपुलर शो है. अपने इस शो के जरिए करण खूब धमाल मचाते हैं और अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस शो को विवादों का भी सामना करना पड़ता है. इसी बीच खबर आ रही है कि करण जौहर को इसी शो से जुड़े एक मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) की तरफ से बड़ी राहत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नाजिया ईलाही खान नाम की एक महिला ने कलकत्ता हाई कोर्ट में करण जौहर के शो कॉफी विद करण के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस याचिका में महिला ने करण के इस शो पर जातीवाद, सेक्सुअलिटी और अश्लीलता को प्रोमोट करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में कोर्ट से करण जौहर को राहत मिली है.