Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeLifestyleबीएमसी चुनाव 2026 का शोर: वार्ड क्र. 94 में रश्मि रूपेश मालुसरे...

बीएमसी चुनाव 2026 का शोर: वार्ड क्र. 94 में रश्मि रूपेश मालुसरे की जनसंवाद यात्रा, स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित प्रचार से बढ़ी राजनीतिक हलचल

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 के मद्देनज़र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी–अजित पवार गुट) की ओर से वार्ड क्रमांक 94 की अधिकृत उम्मीदवार रश्मि रूपेश मालुसरे ने व्यापक जनसंवाद यात्रा की शुरुआत की है। इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से उन्होंने सीधे नागरिकों से संवाद साधते हुए क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को समझने और समाधान का भरोसा दिलाने का प्रयास किया। जनसंवाद यात्रा बच्ची देवी चाल, शांतिलाल कंपाउंड, प्रगति मंडल, मनीबाई चाल, आदर्श लेन, जय हनुमान मित्र मंडल मैदान (अनुयोग शाला परिसर), स्वीट कॉर्नर परिसर, गुरुद्वारा क्षेत्र, सरस्वती पंजाबी चाळ, एकताई परिसर, आर्य सेवा कंपाउंड, गणेश कृपा सोसायटी सहित वार्ड 94 के विभिन्न इलाकों में आयोजित की जा रही है। इस दौरान रश्मि मालुसरे ने नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए स्थानीय समस्याओं, बुनियादी सुविधाओं, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने पानी की किल्लत, जर्जर सड़कें, स्वच्छता व्यवस्था की बदहाली, आवास संकट, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं खुलकर उनके समक्ष रखीं। रश्मि मालुसरे ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वार्ड का सर्वांगीण विकास और आम जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि आगामी 15 जनवरी को ‘घड़ी’ के निशान पर 4 नंबर का बटन दबाकर उन्हें सेवा का अवसर दें। इस जनसंवाद यात्रा को स्थानीय नागरिकों का व्यापक और सकारात्मक प्रतिसाद मिला। बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता से यह संकेत मिल रहा है कि क्षेत्र में बदलाव की अपेक्षा और राजनीतिक जागरूकता लगातार बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि मालुसरे दंपति पिछले 14 वर्षों से वार्ड 94 के नागरिकों के बीच सक्रिय रहे हैं और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ पारिवारिक संबंध विकसित किए हैं। नागरिकों का कहना है कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए ईमानदार प्रयास किया है। वहीं, क्षेत्र की जमीनी हकीकत पर नजर डालें तो पिछले 18 वर्षों से झोपड़पट्टी पुनर्विकास की प्रक्रिया ठप पड़ी है। जवाहर नगर स्थित बीएमसी स्कूल का मुद्दा आज भी अनसुलझा बना हुआ है। खार पूर्व में मौजूद एक सरकारी स्कूल को कथित तौर पर विकास के नाम पर तोड़ दिया गया, लेकिन बच्चों के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक व्यवस्था अब तक नहीं की गई- जो आज भी बड़ा सवाल बना हुआ है। इसके साथ ही सड़क, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति और स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दों को पूर्व जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे नागरिकों में नाराजगी व्याप्त है। इस बीच रूपेश मालुसरे ने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग चुनाव के समय जानबूझकर उनके नेता का नाम ड्रग्स कारोबार से जोड़कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा- यदि किसी के पास ड्रग्स कारोबार से संबंधित कोई ठोस जानकारी या सबूत है, तो वह सीधे पुलिस या नारकोटिक्स विभाग में शिकायत करे। क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को गुमराह करने वाले अपनी हार से भयभीत हैं। कुल मिलाकर, रश्मि रूपेश मालुसरे की जनसंवाद यात्रा को वार्ड 94 में स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित राजनीति और सीधे जनता से जुड़ने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले दिनों में चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments