
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को मराठी सोच और संस्कृति में गहराई से जुड़ा बताते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि पार्टी की “मराठी” की अवधारणा सीमित या संकीर्ण नहीं, बल्कि व्यापक, समावेशी और बहुलवादी है। इसमें मराठी भाषा, संस्कृति, साहित्य और पहचान सभी शामिल हैं। चव्हाण ने कहा कि बीजेपी की मराठी की समझ मराठी व्याकरण में बहुवचन की तरह है, जो सामूहिकता और विस्तार का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की मराठी पहचान “हम, खुद” की भावना से जुड़ी है, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मकता फैलाना है। इसी दृष्टिकोण के तहत बीजेपी मराठी भाषा, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए मराठी भाषा पर राजनीति करने के प्रयासों की आलोचना की। चव्हाण ने कहा, “मराठी कोई जहरीला खेल नहीं है। विपक्ष का रवैया नकारात्मकता से भरा हुआ है और वह संत ज्ञानेश्वर द्वारा प्रतिपादित ‘विश्वात्मके देवा’ जैसे सार्वभौमिक और समावेशी दर्शन को नहीं दर्शाता। बीजेपी और मराठी समाज के संबंधों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी और मराठी समुदाय को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि बीजेपी की वैचारिक जड़ें उन्हीं संस्थाओं में हैं, जिन्हें मराठी समाज ने खड़ा किया। पार्टी दशकों से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे जैसे महान मराठी नेताओं के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए कार्य कर रही है। महाराष्ट्र से आगे बढ़कर पार्टी की भूमिका पर बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि बीजेपी न केवल राज्य में, बल्कि दुनिया भर में रहने वाले मराठी भाषी लोगों की प्रगति और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से राज्य के विकास के लिए सामूहिक रूप से काम करने, लोगों के जीवन को अधिक सहज और सुविधाजनक बनाने तथा एक देशभक्त और सुसंस्कृत पीढ़ी के निर्माण की अपील की। मराठी भाषा के लिए बीजेपी की पहलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया। साथ ही, आज विश्व स्तर पर आयोजित होने वाले गुड़ी पड़वा जुलूसों की परिकल्पना और शुरुआत भी बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ही की गई थी। उन्होंने कहा कि ये सभी प्रयास मराठी के प्रति पार्टी के बहुलवादी और समावेशी दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।




