
भोपाल:(Bhopal) गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मानहानि केस में राहुल गांधी की सजा को बरकरार रखा है। उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है और इस फैसले के बाद उनके 2024 के चुनाव लड़ने पर भी रोक लग गई है। गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी को महात्मा गांधी से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बापू ने कहा था कि सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगाना है। राहुल गांधी भी सत्य की कठिन राह पर चल रहे हैं। हम सब उनके साथ है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मानहानि केस में श्री राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुझे महात्मा गांधी का कथन याद आता है। बापू ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना। श्री राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है।