Tuesday, August 26, 2025
Google search engine
HomeArchitectureरायगढ़ के दिवेआगर में जल्द शुरू होगा सुपारी अनुसंधान केंद्र, कृषि मंत्री...

रायगढ़ के दिवेआगर में जल्द शुरू होगा सुपारी अनुसंधान केंद्र, कृषि मंत्री ने दिए 14 करोड़ रुपये आवंटन के निर्देश

मुंबई। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने रायगढ़ जिले के दिवेआगर में प्रस्तावित सुपारी अनुसंधान केंद्र के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए 14 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में कहा कि इस अनुसंधान केंद्र से स्थानीय किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली सुपारी की पौध उपलब्ध होगी, जिससे उत्पादन में वृद्धि और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दापोली कृषि विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि प्रस्तावित निर्माण एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य प्रारंभ करें। इस केंद्र के माध्यम से उच्च उपज देने वाली सुपारी की कलमें और किस्में विकसित की जाएँगी, अंतर-फसल तकनीक का विकास होगा, किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे और नर्सरी स्थापित कर ग्रामीण विकास योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि दिवेआगर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है और यहाँ की सुपारी की गुणवत्ता उत्कृष्ट है। उन्होंने सुझाव दिया कि अनुसंधान केंद्र को इस प्रकार विकसित किया जाए कि यह पर्यटन को भी प्रोत्साहित करे और पर्यटक यहाँ भ्रमण के लिए आकर्षित हों। बैठक में कृषि विभाग के प्रधान सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, महाराष्ट्र कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद की सदस्य वर्षा लड्डा-उंटवाल, दापोली कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति संजय भावे, सह-शोधकर्ता कल्पेश शिंदे, उपसचिव प्रतिभा पाटिल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments