Saturday, October 19, 2024
Google search engine
HomeSportBegusarai: राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शालिनी सहित बिहार के तीन खिलाड़ियों ने...

Begusarai: राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शालिनी सहित बिहार के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक

Begusarai

बेगूसराय:(Begusarai) प्रहलादपुर स्पोर्ट कांपलेक्स नई दिल्ली में सात जून से चल रहे राष्ट्रीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 71 किलो भार वर्ग में बिहार टीम से बेगूसराय की शालिनी स्नैच में 63 किलो एवं क्लीन एंड जर्क में 82 किलो का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रही। कुल 145 किलोग्राम भार उठाकर शालिनी ने बिहार के लिए कांस्य पदक जीता। दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ी ने भी कुल 145 किलो का भार उठाया लेकिन नियम के हिसाब से उसने पहले भार उठाया, इसीलिए सिल्वर मेडल दिया गया और बिहार को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष और इस प्रतियोगिता के जूरी अध्यक्ष रजनीश भास्कर ने बताया कि कुल 147 किलो का भार उठाकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी एकता बंजारे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड जीता। शालिनी के अलावा अंशु कुमार एवं सागर कुमार ने क्रमशः 73 किलो भार वर्ग एवं 89 किलो भार वर्ग में कुल 127 किलो एवं 129 किलो का भार उठाकर बिहार के लिए सिल्वर जीता।

बिहार टीम में शामिल बेगूसराय के खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने 64 किलो भार वर्ग में कुल 138 किलो का वजन उठाकर चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं, बेगूसराय के सुंदरम कुमार ने भी 67 किलो भार वर्ग में कुल 110 किलो का भार उठाकर चौथा स्थान प्राप्त किया। बिहार के एक अन्य खिलाड़ी मोनिका शर्मा 76 किलो भार वर्ग में कुल 138 किलो का वजन उठाकर चौथे स्थान पर रही।

सभी खिलाड़ियों एवं कोच को बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी ने बधाई देते हुए कहा कि बिहार टीम के बचे अन्य खिलाड़ियों से भी अभी मेडल की उम्मीद बनी हुई है। विजेता खिलाड़ियों को भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, भूपति गौतम, विश्वजीत कुमार, प्रो. राजीव कुमार, उपेन्द्र कुमार, अरुण कुमार ओझा एवं क्रीड़ा भारती के रणधीर कुमार ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments