Saturday, June 28, 2025
Google search engine
HomeCrimeBegusarai: गोपाल मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी की योजना बनाते चार...

Begusarai: गोपाल मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

Begusarai

बेगूसराय:(Begusarai) बेगूसराय पुलिस (Begusarai police) ने 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी की योजना को विफल कर दिया है। गिरोह के चार अपराधियों को तीन देशी पिस्तौल, चार गोली एवं ताला काटने वाले गैस कटर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि देर रात सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के नागदह-पचम्बा रोड स्थित गाछी में अपराधियों के द्वारा चोरी-डकैती की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर मेरे निर्देशानुसार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दिया।

जिसमें अपराध की योजना बनाते हुए मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी शुभम कुमार, बजवाचक सिंघौल निवासी चंदन कुमार, नागदह निवासी रंजन कुमार एवं पचम्बा निवासी सौरभ कुमार उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास दो लोडेड देशी पिस्तौल, एक देशी पिस्टल, चार गोली, तीन मोबाइल एवं गैस सिलेंडर सहित कटर मिला है।

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सिंघौल पोखर स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर से 150 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति डकैती करने की योजना थी। हथियार एवं गैस कटर लेकर मंदिर में घुसने का प्लान बनाया था। पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती तो यह लोग रातों-रात गैस कटर से मंदिर में प्रवेश कर बेशकीमती मूर्ति लेकर फरार हो जाते।

बीच में अगर कोई विरोध करता तो उसके लिए हथियार भी साथ में रखे गए थे। एसपी ने बताया कि समय पर की गई त्वरित कार्रवाई के कारण मूर्ति डकैती की योजना विफल करते हुए अपराधियों को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments