
मुंबई। उद्धव ठाकरे ने अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कभी किसी समय में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आप दोनों को बचाया था। यह बात तब की है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। लेकिन आज आप उस एहसान का बदला इस तरह चुका रहे हैं? यदि आपको मुझे खत्म करने से आनंद मिल रहा है तो आप खत्म कीजिए। देखते हैं। मेरे पिताजी का आशीर्वाद, पूरी जनता की ताकत मेरे पीछे है। लेकिन मेरा सवाल है कि हमें लड़ाई किससे लड़नी है। हम आपके साथ ही थे। सच कहा जाए तो आज आपको देश के शत्रुओं से लड़ना चाहिए, पार्टी के शत्रुओं से नहीं। यह सब ईडी, सीबीआई वगैरह एजेंसियों को आप मणिपुर भेजिए क्योंकी आज मणिपुर को शांत करने की जरूरत है। उस पर आपको ध्यान देना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप लीजिए न हमारी मदद। किसी भी प्रश्न के लिए यदि अन्य राजनीतिक पक्षों से मदद की आवश्यकता हो तो जरूर मांगें, हक से मांगें। हम देंगे। समाप्त करना यह क्या विचार है? हमें आप चुनाव में हराओ न। जैसे आज हम एक होकर खड़े हैं… तुम भी बोलो… हम तुम्हारे साथ थे ही। अकाली दल भी था, पहले पुराने मित्र तुम्हें क्यों छोड़कर गए? जो आप नए सिरे से मित्र इकट्ठा कर रहे हो।
ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स भाजपा के सहयोगी दल- उद्धव ठाकरे
बीजेपी पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि मैं किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकूंगा. किसी के शरण में नहीं जाऊंगा। जीतने तक मैं लड़ता रहूंगा। लोकतंत्र हाईजेक हो रहा है। इंडिया देश को बचाने के लिए ही तैयार हुआ है। ईडी-सीबीआई, इनकम टैक्स ही भाजपा के असली सहयोगी दल हैं। उनका डर दिखाकर ही विरोधी दलों को तोड़ा जा रहा है। ये अच्छे संस्कार के लक्षण नहीं हैं। हमारे दिमाग में मस्ती नहीं, बल्कि आत्मविश्वास है। यही आत्मविश्वास 2024 में तानाशाही को परास्त करेगा।
हिंदुत्व के नाम पर आप कुछ भी नहीं कर सकते
हिंदुत्व के मुद्दे पर भी उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हिंदुत्व को जांचने का वक्त आ गया है। हिंदुत्व के नाम पर आप जो चाहो वो करोगे तो इसे कभी नहीं स्वीकार करेंगे क्योंकि जिस तरह से वे दूसरों को खुलेआम भ्रष्टाचारी कहते हैं, उनको अपमानित करते हैं, उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं तो ये हिंदुत्व नहीं है। आपका एक विचार स्पष्ट हो, उसी पर दृढ़ रहो। मणिपुर में भी जो मारे जा रहे हैं, वे हिंदू नहीं हैं क्या? वे इस देश के नागरिक नहीं हैं क्या? फिर आपने वहां क्या किया? आपका हिंदुत्व कहां है?
शिवसेना से गद्दारी और बेईमानी कर गए कुछ लोग
वहीं, शिवसेना में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना से गद्दारी और बेईमानी कर लोग बड़े पैमाने पर बाहर निकले गए। हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है। मैं शिवसेना प्रमुख (बाला साहेब) के मार्ग पर चलूंगा। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने सभी दल खत्म हो जाएंगे, सभी दलों को खत्म करेंगे। उन्होंने दलों को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन इस तरह कोई भी दल खत्म नहीं होता है। शिवसेना के साथ खेल करके देख लिय अब एनसीपी को तोड़ा।