अमरावती। अमरावती के प्रहार पार्टी के विधायक बच्चू कडू और विधायक रवि राणा की दुश्मनी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले रवि राणा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कडू पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘ सेटिंगबाज ‘ नेता कहा था। इसपर अब कडू ने रामटेक में कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की थी, अब कडू की पार्टी अकोला में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने पर विचार कर रही है। बच्चू कडू और राणा दंपत्ति की लड़ाई कोई नई नहीं है। उद्धव सरकार में जब कडू मंत्री थे, और उसके बाद जब शिवसेना पार्टी में फुट पड़ी, उसके बाद रवि राणा ने कडू पर ५० खोके लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विवाद बढ़ने पर उपमुख्यमंत्री फडनवीस को बीच में आना पड़ा था। नवनीत राणा को बीजेपी से उम्मीदवारी देने को लेकर बच्चू कडू ने कई बार नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ने नवनीत राणा को पार्टी में शामिल करके उन्हें उम्मीदवारी देने से कडू और नाराज हो गए। जिसके विरोध में उन्होंने अपनी पार्टी से अमरावती लोकसभा के लिए उम्मीदवार खड़ा किया है।
रामटेक में समर्थन के बाद अब अकोला में भी कांग्रेस को कडू दे सकते है समर्थन
नवनीत राणा के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बाद पार्टी ने घोषणा की है कि नागपुर के रामटेक लोकसभा से कांग्रेस के बर्वे को समर्थन दिया जाएगा। तो वही अकोला से कांग्रेस के उम्मीदवार अभय पाटिल को भी समर्थन देने की घोषणा कडू की ओर से की जा सकती है।