Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeSportAyodhya: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अवध विवि की झोली में पहला...

Ayodhya: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अवध विवि की झोली में पहला कांस्य पदक

Ayodhya

एथलीट ममता ने 1500 मीटर दौड़ में अवध विश्वविद्यालय को दिलाया कांस्य पदक

अयोध्या:(Ayodhya) डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एथलीट ममता पाल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के एथलेटिक्स की व्यक्तिगत स्पर्धा 1500 मीटर महिला दौड़ में एथलीट ममता पाल ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की झोली में पहला पदक दिलाया। इससे पहले इन्होंने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया था।

एथलीट ममता ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी कांस्य पदक हासिल कर विश्वविद्यालय की उम्मीद को कायम रखा। इस प्रतियोगिता के विश्वविद्यालय के कंटिंजेंट मैनेजर डॉ. अनुराग पांडेय व एथलेटिक्स टीम के साथ टीम कोच डॉ. मनीष सिंह रहे।

एथलीट की इस उपलब्धि पर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने मंगलवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की एथलीट ममता के खेल के प्रति समर्पण की भावना व उसके परिश्रम का प्रतिफल है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में विश्वविद्यालय की झोली में पदक दिलाया। एथलीट ममता महिला खिलाड़ियों की प्रेरणा स्त्रोत बनेगी।

क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह ने ममता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विवि क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने एथलीट को शुभकामनाएं देते कहा कि खेलो इंडिया गेम्स में खिलाड़ियों से और पदकों की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों को और खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।

एथलीट की इस खेल उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एस. एस. मिश्रा, प्रो.नीलम पाठक, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. राना रोहित सिंह, साकेत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सिंह, महामंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ. संतोष गौड, डॉ सीमा पाण्डेय, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. मुकेश वर्मा, अयूब सिद्दीकी के साथ अन्य खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments