मुंबई। देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है। दिल्ली और मुंबई में प्रदूषण लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। इसी के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बढ़ते प्रदूषण और स्वच्छता को लेकर मंगलवार सुबह मुंबई के काला नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदूषण को लेकर मुंबई नगर निगम द्वारा किए जा रहे कामों का जायजा लिया। सीएम शिंदे के साथ इस दौरान बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, ट्रैफिक अधिकारी, एमएमआरडीए के अधिकारी के साथ ही पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम शिंदे मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मुंबई में प्रदूषण को कम करना बेहद जरूरी है। इसके लिए ज्यादा टीम लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते प्रदूषण के लेकर एक विशेष बैठक की थी। इस बैठक में अधिकारियों को मुंबई की सभी सड़कों को पानी से धोने के आदेश दिए गए थे, इसके लिए एक हजार टैंकर किराए पर लेने का फैसला किया गया था। आदेश के मुताबिक हर अल्टरनेट डे यानी एक दिन छोड़ एक दिन सड़कों की धुलाई की जाएगी।
जरूरत पड़ी तो होगी कृत्रिम बारिश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में कंस्ट्रक्शन साइट से लेकर सभी चौक चौराहों जहां पर भी धूल मिट्टी है, उसकी पहचान कर पानी का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एंटी स्मॉग गन सहित फोगर मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा सीएम शिंदे ने ये भी कहा कि अगर प्रदूषण कम नहीं हुआ और जरूरत पड़ी तो मुंबई में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। सीएम ने बताया कि इसके लिए दुबई बेस एक कंपनी से बात हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और निगम मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे।
शिकायत के बाद स्पॉट पर ट्रैफिक डीसीपी तलब
मीडिया से बात करने के दौरान ही सीएम शिंदे ने नायक फिल्म की तरह ऑन द स्पॉट फैसला भी सुनाया. दरअसल जब सीएम मीडिया से बात कर रहे थे उसी दौरान एक महिला ने खार सबवे में ट्रैफिक और गड्ढे को लेकर शिकायत। जिसके बाद सीएम ने बिना देर किए स्पॉट पर ही ट्रैफिक डीसीपी को तलब कर ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करने साथ ही बीएमसी को तत्काल गड्ढे खत्म करने का आदेश दिया। वहीं दो बुजुर्ग महिलाओं ने भी प्रदूषण को लेकर सीएम से शिकायत की, सीएम शिंदे ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
नागरिकों के साथ संवाद
मुंबई में महानगरपालिका के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सुबह बांद्रा पश्चिम में जॉगर्स पार्क क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से सरकार के स्वच्छता कार्य में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर स्थानीय जनता ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री श्री शिंदे के सामने रखीं। नागरिकों ने बताया कि खारदांडा क्षेत्र में जलापूर्ति कम दबाव से हो रही है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से इस क्षेत्र के लिए एक स्वतंत्र और नई जल पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है और इसके पूरा होते ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा, ऐसा आश्वासन श्री शिंदे ने दिया। खार भुयारी मार्ग पर लगातार यातायात बाधित होने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने खार भुयारी मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बन जाने से वहां की ट्रैफिक की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। जॉगर्स पार्क के उद्यान के शौचालयों में शौचकूप की संख्या बढ़ाई जाए, पार्क में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और हरियाली बढ़ाई जाए। ऐसा निर्देश भी मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने इस अवसर पर दिया।
सफाई कर्मियों के साथ चाय- नाश्ता
मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके साथ चाय- नाश्ता किया। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि मुंबई में सफाई कर्मचारियों की सभी 46 बस्तियों में सरकार के माध्यम से पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि मुंबई को साफ-सुथरा रखने में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है।