Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraसंत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु आवेदन करें 02 सितम्बर 2024 तक

संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु आवेदन करें 02 सितम्बर 2024 तक

रिपोर्ट:- देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, झाँसी-परिक्षेत्र, झॉसी के परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त द्वारा झाँसी परिक्षेत्र अन्तर्गत (जनपद झाँसी/जालौन/ ललितपुर/हमीरपुर/महोबा) के हथकरघा बुनकर बन्धुओं को सूचित किया गया है कि शासन द्वारा हथकरघा बुनकरों ने स्पर्धा कर बुनकरों को उच्च किस्म के हथकरघा वस्त्र बनाने के लिए प्रेरित करने एवं प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार देने हेतु संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत परिक्षेत्रीय स्तर पर हथकरघा पुरस्कार हेतु प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार हेतु 10 हजार रूपये की नकद धनराशि के साथ शील्ड, अंग वस्त्रम् तथा प्रमाण पत्र देकर बुनकर को सम्मानित किया जाएगा। लाभार्थी के चयन हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर जिलाधिकारी महोदय, झाँसी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्राप्त सैम्पलों की स्क्रीनिगं कर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पुरस्कार हेतु चयन किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार साडी बोकेट ड्रेस मैटेरियल, सूती दरी ऊनी दरी आसनी एवं दरेट, बैड शीट, बैड कवर, होम फर्निशिंग, स्टोल, स्कार्फ गमछा एवं अन्य श्रेणी को भी भेजा जाएगा। उन्होंने बुनकर बन्धुओं से अनुरोध किया है कि पुरस्कार हेतु दिनांक 02-09-2024 तक बुनकर द्वारा अपना सैम्पुल, आवेदन पत्र एवं राइटअप परिक्षेत्रीय कार्यालय सी०पी० मिशन कम्पाउण्ड झाँसी में जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सैम्पुल चयन कराकर राज्य स्तरीय चयन हेतु भेजा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments