Saturday, November 1, 2025
Google search engine
HomeCrimeहडपसर में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, तीन ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

हडपसर में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, तीन ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

पुणे। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (कोल्हापुर एक्शन डिवीजन) ने हडपसर इलाके में एक सटीक रेड में तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में टीम ने करीब 3.87 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) और कुल 4.31 लाख 950 रुपये की ड्रग्स ज़ब्त की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेघा दीपक जगताप (27, निवासी महादेव नगर, हडपसर), ट्रांसजेंडर स्नेहल उर्फ गणेश शिवसंबा बाचे (21, निवासी पैराडाइज सोसाइटी, सासाने नगर, हडपसर) और सलमान सलीम शेख (निवासी घोरपड़े पेठ, हडपसर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जब एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम हडपसर, वानावाड़ी और कालेपडल क्षेत्रों में गश्त कर रही थी, तभी मांजरी से 15वें चौक रोड पर एक महिला और एक ट्रांसजेंडर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। उन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 4 लाख 31 हजार 950 रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (लगभग 60 ग्राम 8 मिलीग्राम), दो वज़न करने की मशीनें, दो मोबाइल फोन और एक टीवीएस जुपिटर टू-व्हीलर ज़ब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी मेघा जगताप ने स्वीकार किया कि उसने एमडी पदार्थ सलमान सलीम शेख से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने सलमान शेख को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सुनील रामानन्द, स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस शारदा राउत, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल प्रवीण पाटिल, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एम.एम. माकंदर और एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस गणेश इंगले के मार्गदर्शन में किया गया। मामले की आगे की जांच पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमा पाटिल द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments