प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन समेत पर छह के खिलाफ अदालत के आदेश की अवमानना करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है। शाइस्ता परवीन और उसके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार चल रही शाइस्ता परवीन पर कोर्ट की अवमानना का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है। धूमनगंज थाने में दर्ज कराई गई इस एफआईआर में शाइस्ता परवीन के साथ ही, अशरफर की पत्नी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी के साथ ही गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान को नामजद किया गया है। बताया जा रहा है कि २६ जुलाई को कोर्ट से आदेश जारी हुआ था। ८२ का नोटिस जारी होने के बावजूद यह आरोपी कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुए थे। कोर्ट ने इसे अवमानना का केस माना है।
जमीन निगल गई या आसमान खा गया
उमेश पाल की हत्या के बाद से ही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी, शूटर अरमान, साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार हो गए हैं। पुलिस की तमाम कोशिशें नाकाम हो गईं, लेकिन यह हाजिर नहीं हुए। पुलिस ने इसकी खोजबीन के लिए हर तरकीब अपना और कई राज्यों में अलर्ट जारी किया, लेकिन इनकी भनक नहीं लग सकी है।
अतीक, अशरफ और असद की मिट्टी में भी नहीं पहुंची। शाइस्ता परवीन और जैनब अपने पति अतीक और अशरफ के साथ ही बेटे असद की मिट्टी में भी नहीं पहुंची। पुलिस को आशंका थी कि वह मिट्टी में जरूर आएंगी और इसके लिए नाकेबंदी की गई थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इनकी धरपकड़ नहीं हो सकी। पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर, अरमान सहित अतीक की बहन आयशा नूरी की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। बावजूद इसके यह हाजिर नहीं हो सके हैं।