
मुंबई: ग्रामीण क्षेत्र में दिव्यांग और तंबू (पालात) बनाकर रहनेवाले लोगों के लिए स्वतंत्र घरकूल योजना तैयार करने गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना की तर्ज पर भूमिहीन खेत मजदूरों के लिए योजना तैयार करने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए. सह्याद्री अतिथिगृह में विधायक बच्चू कडू के निर्वाचन क्षेत्र के विविध विषयो के संदर्भ में जायज़ा बैठक हुई, इस बैठक में मुख्यमंत्री बोल रहे थे. बैठक में सहकार मंत्री अतुल सावे, विधायक बच्चू कडू, राजकुमार पटेल समेत विविध विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव उपस्थित थे. इस दौरान विधायक श्री. कडू ने दिव्यांग और गांव-गांव में तम्बू (पालात) बनाकर रहनेवाले लोगों के लिए घरकूल योजना होने की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने स्वतंत्र घरकूल योजना तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए. राज्य में निर्माणकार्य महामंडल की तर्ज पर घरेलू कामगार के लिए मंडल करने की मांग भी इस बैठक में की गई. साथ ही खेत मजुदरों के लिए योजना करने के मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना (शेतकरी अपघात) बीमा योजना के तर्ज पर भूमिहीन खेत मजदूरों के लिए योजना तैयार की जाए. चिखलदरा में विश्व स्तर का स्कायवॉक बनाया जा रहा है. इस कार्य को गति मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री ने बैठक में ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से संवाद साधा और इस कार्य को वन विभाग की ओर से आवश्यक वह सहयोग मिलने की मांग की. इस बैठक में अचलपुर जिला निर्मिती, चिकित्सा महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, माधान त. चांदूरबाजार में शासकीय सीट्रस इस्टेट करना, फीन ले मिल पूर्ववत शुरू करना आदि विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने इन विविध मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने की सूचना संबंधित विभागों को की.