Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedशिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी: उच्च एवं तकनीकी...

शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल

मुंबई। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों के लिए अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ज्ञान और सैद्धांतिक जानकारी प्रदान करती है, जबकि प्रशिक्षण व्यावहारिक कौशल और अनुभव विकसित करता है। यह बयान उन्होंने छात्र संसद के छात्रों के साथ एक बैठक में दिया, जो महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति 21वीं सदी के युवाओं की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। नई नीति में अंतःविषय अध्ययन, मातृभाषा में शिक्षा, वैश्विक एकीकरण और शिक्षा की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इसका प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। मंत्री पाटिल ने कहा कि प्रशिक्षण छात्रों को उनके शैक्षणिक ज्ञान की व्यावहारिक उपयोगिता को समझने में मदद करता है, जो उनके करियर निर्माण और नौकरी पाने में सहायक होता है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से मार्च में होने वाले बजट सत्र में भाग लेने का भी आग्रह किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments