
अल्लू अर्जुन को हाल ही में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने के बाद एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। एक्टर की २०२१ में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अपने एक्टिंग करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के चाहने वाले इस समय अल्लू अर्जुन की जीत का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन के भाई राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने ‘पुष्पा’ को सरप्राइज दिया।
पुष्पा ने लिखा स्पेशल नोट
अल्लू अर्जुन की जीत पर उनके भाई राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने उन्हें खास अदाज में बधाई दी है। राम चरण-उपासना ने अल्लू अर्जुन को फूल भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राम चरण-उपासना के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। अल्लू अर्जुन के चचेरे भाई राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला के लिए स्पेशल नोट लिखा, ‘थैंक्यू सो मच।’
अल्लू अर्जुन की पुष्पा अपनी अपकमिंग
अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा’ के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हैं, जिसके दूसरे पार्ट का नाम ‘पुष्पा २: द राइज’ है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा २’ में अपने बहुचर्चित रोल पुष्पा राज को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के लिए अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पा धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इस समय अपनी साल २०२१ में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग कर रहे हैं।