Mumbai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. मरोल, अंधेरी, कुलाबा, सीएसटी में पीएम के दौरे की जगह पर ड्रोन और अन्य चीजों पर मुंबई पुलिस ने प्रतिबंध लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई जाने वाले हैं. पीएम छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे.
मुंबई पुलिस ने धारा 144 के तहत अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसे लेकर मुंबई पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है.