नागपुर। महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अजित दादा जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। नागपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मराव बाबा अत्राम ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पांच साल बाद क्या होगा। लेकिन अजितदादा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। दरअसल, अत्राम का यह बयान राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के बयान के बाद आया है। बता दें कि फडणवीस ने कहा था कि अगर अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने का समय आया तो वे उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा छिड़ गई है। फडणवीस के बयान का मतलब ये है कि अजित दादा अगले चुनाव के बाद या उससे पहले भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने की कोशिश करेंगे ताकि दादा मुख्यमंत्री बन सकें।
राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता- अत्राम
अत्राम से जब ये पूछा गया कि क्या अजितदादा अगले कार्यकाल में मुख्यमंत्री बनेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुणे के संरक्षक मंत्री पद को लेकर अजितदादा की नाराजगी का सवाल ही नहीं उठता। यह पहले से ही तय था कि पुणे के संरक्षक मंत्री का पद एनसीपी को दिया जाएगा। इसे पहुंचाने में बस थोड़ी देर हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि चंद्रकांत पाटिल पुणे के संरक्षक मंत्री पद जाने से नाराज नहीं हैं।गोंदिया में पार्टी बढ़ेगी
गोंदिया जिले के संरक्षक मंत्री की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई। इसका निश्चय ही कर लिया था। यह सांसद प्रफुल्ल पटेल का जिला है। इसलिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभिभावक मंत्री के रूप में काम करते हुए हम गोंदिया जिले में पार्टी को मजबूत करने और एनसीपी की ताकत बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।