
मुंबई। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 की ऐतिहासिक जीत के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि इस टूर्नामेंट की अपनी पूरी मैच फीस वह देश के सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे। रविवार रात भारत ने फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
सूर्यकुमार यादव का मानवीय कदम
रोमांचक जीत के बाद 35 वर्षीय सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के समर्थन में दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे। जय हिंद। टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में भारतीय खिलाड़ियों को प्रति मैच 4 लाख रुपये मिलते हैं। सूर्यकुमार ने सात मैच खेले, जिसके अनुसार वह कुल 28 लाख रुपये दान करेंगे।
बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों को बड़ा इनाम
फाइनल जीत के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप की विनिंग प्राइज मनी लेने से इनकार कर दिया और यहां तक कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने घोषणा की कि भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
फाइनल मुकाबले का रोमांच
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए और खिताब जीत लिया। इस जीत में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने न केवल क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि खेल से परे मानवीय मूल्यों का उदाहरण भी पेश किया।