
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात फोन आया है। कॉलर ने दावा किया कि कुछ लोग मुंबई स्थित ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री के बाहर बड़ा हमला करने की तैयारी में है। कंट्रोल रूम को फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उसने खुद सुना कि 4 से 5 लोग उर्दू में मातोश्री पर अटैक करने की बात कर रहे थे। महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि कुछ लोग उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर किसी बड़े हमले को अंजाम देने वाले हैं। हालांकि फोन करने वाली की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजय राउत ने बोला हमला
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने इस मामले पर टिप्पणी की है। राउत ने कहा कि मुझे पता है कि कॉल करने वाले कौन थे… विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। उन्होंने मुस्लिम नाम लिया और राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। इस देश में लोकसभा चुनाव से पहले धार्मिक विभाजन पैदा करके चुनाव जीतते या चुनाव में उतरने की तैयारी बीजेपी की है। ये सब बीजेपी की साजिश है।