Friday, October 18, 2024
Google search engine
HomeMadhya Pradeshआदित्य ठाकरे ने कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण की तारीख...

आदित्य ठाकरे ने कमलनाथ को बताया भावी मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण की तारीख पूछी, सीएम शिवराज का पलटवार

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ आज अपने इलाके छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। यहां पांढुर्णा में शिवाजी प्रतिमा की स्थापना की गयी है. इसके अनावरण समारोह में आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। समारोह में आदित्य ने मंच से ही कमलनाथ से पूछ लिया। आपके मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में कब आऊं। पांढुर्ना में शुक्रवार को वीर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ। इसमें अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे थे। पांढुर्ना में मराठी लोग बहुत हैं इसलिए ठाकरे ने मराठी में अपना भाषण दिया। उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा देश का नाम बदलना चाहती है। इंडिया हो भारत हो या फिर हिंदुस्तान, इससे भला क्या फर्क पडेगा। सभी हमारे हैं. इस तरह की राजनीति ठीक नहीं है। यदि तुम्हारे यहां अतिवृष्टि होती है या फिर कोई संकट आता है तो सरकार से कौन आता है. केंद्र से कौन आता है। कोई नहीं। यही बात हमे समझना है।
कमलनाथ जी मैं आपके शपथ ग्रहण समारोह में कब आऊं…
समारोह में आदित्य ठाकरे ने कुछ ऐसा कहा कि कमलनाथ सहित सबके चेहरे पर मुस्कान तैर गयी। आदित्य ने भरे मंच से कहा कमलनाथजी आप बताइए कि शपथ समारोह कब और कौन से दिन होगा। मैं आपको प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहता हूं।
सीएम शिवराज का पलटवार-
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवा करते हुए कहा कि यह कमलनाथ का नकली चेहरा है। यह वही कमलनाथ हैं जिन्होंने सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा नहीं लगने दी थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमलनाथ ने किया था। अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं। नकली चेहरा और सामने आए, असली सूरत छुपी रहे उसका उदाहरण हैं ये कांग्रेस के नेता कमलनाथ। जनता हम पर विश्वास करती है तो हमें कसम खाने की जरूरत नहीं है, जो झूठे हैं उनको झूठी कसमें खानी पड़ती है की चाहे गंगा जल ले जाएं या नर्मदा जल ले जाएं क्या फ़र्क पड़ना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments