मुंबई। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में किसानों से 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज की खरीद शुरू कर दी है। इस अतिरिक्त स्टॉक को खरीदने का निर्णय महाराष्ट्र में किसानों द्वारा प्याज की बिक्री पर 40प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के सरकार के फैसले का विरोध करने के बाद आया। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के बीच हुई बैठक के बाद खरीद शुरू होने की घोषणा की गई। गोयल ने कहा दो कृषि एजेंसियों- एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने महाराष्ट्र में किसानों से सीधे 2,410 रुपये प्रति 100 किलोग्राम पर 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने आज पीयूष गोयल से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि केंद्र सरकार को प्याज के निर्यात शुल्क पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि इससे महाराष्ट्र में किसानों को नुकसान हो रहा है। मुंडे ने कहा केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे इस पर विचार करेंगे। इस बीच, तात्कालिक उपाय के तौर पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड महाराष्ट्र से 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदेगा। इसके लिए 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की ऐतिहासिक कीमत पर सहमति बनी है। मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का आभारी हूं। मैंने महाराष्ट्र के किसानों की ओर से भी उन्हें धन्यवाद दिया है