
हवा में लटक रही आधी टूटी इमारत का हिस्सा
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एच/पूर्व विभाग के वार्ड 94 में गोलीबार रोड, अपोजिट कब्रिस्तान, आदर्श अपार्टमेंट के पास स्थित कृष्ण कुंज इमारत को बीएमसी द्वारा आधा तोड़कर छोड़ दिया गया है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा हवा में लटका हुआ है, जिसके ठीक नीचे बच्चे खेलते हुए नजर आते हैं। यह स्थिति किसी भी समय बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। इस गंभीर विषय पर जब पत्रकार एस के तिवारी ने सहायक आयुक्त मृदुला अंडे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “मैं देखती हूं। हालांकि स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब से वे इस वार्ड में पदस्थापित हुई हैं, तब से समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरोप है कि अधिकारी स्थिति से पूरी तरह अवगत होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभियंता प्रशासनिक नियंत्रण से बाहर हैं और जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता, तब तक जिम्मेदार अधिकारी नींद से नहीं जागेंगे। वहीं बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी पर भी आरोप लगाया जा रहा है कि वे प्रशासनिक कार्यों के बजाय राजनीति में अधिक व्यस्त हैं और वार्ड की वास्तविक स्थिति से अनभिज्ञ हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अजफल सैय्यद का कहना है कि सहायक आयुक्त वी प्रभारी पदर्निदेशित अधिकारी मृदुला अंडे के आने के बाद क्षेत्र में अवैध निर्माण तेजी से बढ़ा है। जहां पहले ग्राउंड प्लस वन निर्माण होता था, वहां अब ग्राउंड प्लस 3, 4 और 5 मंजिला अवैध इमारतें खड़ी हो चुकी हैं। इससे यह सवाल उठता है कि प्रशासन की कर और निगरानी प्रणाली वास्तव में जनहित में कितनी प्रभावी है। क्षेत्रवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इस खबर के प्रकाशन के बाद शासन-प्रशासन जागेगा और कृष्ण कुंज की लटकती हुई इमारत को पूरी तरह ध्वस्त कर भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी को रोका जाएगा।




