
नंदुरबार। नंदुरबार जिले के मोलगी-अक्कलकुवा मार्ग पर स्थित देवगोई घाट में रविवार को एक स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो छात्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। बस मोलगी से अक्कलकुवा की ओर जा रही थी, जब यह अचानक लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में 30 से 35 छात्र सवार थे। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृतक छात्र के अलावा अन्य कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो से तीन छात्रों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि यह बस जलगांव जिले के चालीसगांव तालुका के मेहुनबारे आश्रम स्कूल की थी और दिवाली की छुट्टियों के बाद छात्रों को लेने के लिए भेजी गई थी। दुर्घटना के समय बस अक्कलकुवा के कई गांवों के छात्रों को लेकर लौट रही थी। स्थानीय लोग और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। अक्कलकुवा, धड़गाँव और कुलगाँव से एम्बुलेंस भेजी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और स्थानीय अधिकारी जांच में जुटे हैं।




