ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 23 सितंबर को हुए हमले के मामले में रविवार को अलीबाग निवासी अनिकेत महात्रे को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक संतोष शिंदे ने बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 10 बजे एक ट्रेलर (मालवाहक बड़ा ट्रक) न्हावा शेवा की ओर जा रहा था, तभी मनकोली नाके पर तीन लोगों ने उसे रोका और मारपीट कर चालक से 3,500 रुपये छीन लिए। उन्होंने बताया कि दो आरोपी वाहन से कूदकर भाग गए, जबकि तीसरा आरोपी अनिकेत ट्रेलर को लेकर साकेत पुल की ओर चला गया। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस चालक को बचाने के लिए पहुंची तो अनिकेत ने कथित तौर पर ट्रेलर में तोड़फोड़ की और कांच के टुकड़े पुलिसकर्मियों पर फेंके। उन्होंने बताया कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 394 (डकैती करते समय जानबूझकर चोट पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।