बेगूसराय:(Begusarai) जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को प्रखंड के वरीय प्रभारी की अध्यक्षता में बाढ़, सुखाड़ और अग्नि से संबंधित समस्याओं के निष्पादन के लिए पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसी कड़ी में बरौनी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन कार्ड, आवास, स्वरोजगार, मिनी आंगनबाड़ी की व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालय, हवाई अड्डा निर्माण, पेंशन में सुधार, गांधी गोलंबर निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति, हाई स्कूल निर्माण, बिजली, स्वच्छ, बथौली में पुल, नल-जल, मनरेगा, पिपरा देवस पंचायत में 11 हजार एवं 33 हजार के तार से जानमाल क्षति, पंचायत सरकार भवन निर्माण आदि समस्याओं को उठाया गया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनता के लंबे इंतजार के बाद भी राशनकार्ड नहीं बन रहा है, ना ही राशनकार्ड में नाम काटा गया। पूर्व उपप्रमुख ने प्रश्न उठाया कि उलाव में हवाई अड्डा का निर्माण किया जाय, जिससे बेगूसराय की जनता को इसका लाभ मिल सके। प्राथमिक विद्यालय के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि अमरपुर एवं हवासपुर में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण किया जाए, जिसमें वहां के बच्चों को समुचित शिक्षा का लाभ मिल सके।
बैठक में डीएम ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया गया। डीएम ने जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गए मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में वरीय प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख सहित सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।