हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गौमूत्र छिड़ककर किया मंदिर का शुद्धिकरण
मुंबई: (Mumbai) नासिक जिले में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश मामले में पांच उरुस आयोजकों के खिलाफ नासिक ग्रामीण मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गौमूत्र छिड़ककर मंदिर का शुद्धिकरण किया। हिंदू महासभा के अध्यक्ष आनंद दवे ने पत्रकारों को बताया कि अगर प्रशासन ने मंदिर में जबरन प्रवेश करने का प्रयास करने वालों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया, तो राज्य के सभी मंदिर बंद करवा दिए जाएंगे।
नासिक जिले में स्थित त्र्यंबकेश्वर में सोमवार को उरुस आयोजकों ने जबरन प्रवेश का प्रयास किया था। इसका जोरदार विरोध मंदिर प्रशासन ने किया था, जिससे मौके पर तनाव उत्पन्न हो गया था। इसके बाद हिंदू महासभा में इस मामले की गहन छानबीन की मांग की थी, जिससे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल मामला दर्ज करने और मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित किए जाने की घोषणा की थी।
अब इसके बाद नासिक ग्रामीण पुलिस स्टेशन में पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक बीजी शेखर ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इस मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है। विस्तृत छानबीन के बाद इस मामले में आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।