
मुंबई:(Breaking ) असम के बक्सा जिले के दरंगा फील्ड फायरिंग रेंज (field firing range) में हुए विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि संदीप कुमार सोमवार को फायरिंग रेंज में ड्यूटी के दौरान हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए। रेंज में उपलब्ध रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर ने मौके पर ही उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की।
इसके बाद संदीप को गुवाहाटी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 1 साल का बेटा है।
भारतीय सेना ने इस घटना पर दुख जताया है. एक बयान में, भारतीय सेना ने कहा कि वह इस घटना में जान गंवाने वाले सैनिक के शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं। इस घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।