
मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार दोपहर 3.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा सुरक्षा बल के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल, सांस्कृतिक कार्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं मुंबई उपनगर के पालक मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक अमित साटम, विधायक प्रवीण दरेकर, विधायक रवींद्र चव्हाण, पूर्व मंत्री सुनील तटकरे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विदाई समारोह में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती, प्रोटोकॉल विभाग एवं पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सुरक्षा और प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया।




