
यदि यह अपराध है, तो वंचितों की सहायता करने का अपराध हमेशा करूंगा
पटना, बिहार। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि उन्हें आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। उनका कहना है कि बाढ़ प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई को विभाग ने अपराध की श्रेणी में रखा है। पप्पू यादव ने कहा, “यदि पीड़ित, वंचित और बेघर लोगों की मदद करना अपराध है, तो यह अपराध मैं बार-बार करूंगा।” उन्होंने इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय सांसद चिराग पासवान पर भी निशाना साधा। उनके अनुसार दोनों नेता बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के बजाय चुनावी राजनीति में अधिक व्यस्त हैं।
वैशाली में बाढ़ राहत के दौरान की गई आर्थिक सहायता
जन अधिकार पार्टी प्रमुख ने हाल ही में वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत के मनियारी गांव का दौरा किया था। यह क्षेत्र गंगा में भीषण कटाव और बाढ़ से प्रभावित हुआ है। पप्पू यादव का कहना है कि कई परिवारों के घर पूरी तरह नदी में समा गए, ऐसे में सहायता की आवश्यकता अत्यंत जरूरी थी। उन्होंने कहा- यदि मैं इन परिवारों की मदद नहीं करता, तो क्या गृह राज्य मंत्री और स्थानीय सांसदों की तरह मूकदर्शक बना रहता?
यादव ने गांव के प्रत्येक प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
चुनावी दौर में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तीखी होती जा रही है। पप्पू यादव ने दावा किया कि वे जनता से सीधे जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे, चाहे उसके लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़े।




