
नई दिल्ली। भारत को इंटरपोल एशियाई समिति के लिए निर्वाचित किया गया है, जो कानून प्रवर्तन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में देश के बढ़ते वैश्विक नेतृत्व को दर्शाता है। सिंगापुर में आयोजित 25वें एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान भारत को इस समिति का सदस्य चुना गया। समिति का मुख्य उद्देश्य एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन को उसके अधिदेश के क्रियान्वयन में सलाह देना, रणनीतिक और परिचालनात्मक मुद्दों की स्पष्ट समझ प्रदान करना तथा अपराध के खिलाफ क्षेत्रीय प्राथमिकताओं और पुलिस सहयोग संबंधी चुनौतियों की पहचान करना है। भारत की सदस्यता से क्षेत्रीय सहयोग और मजबूत होगा, विशेषकर संगठित अपराध, साइबर अपराध, मानव तस्करी, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने में भारत अपनी प्रभावशाली भूमिका निभा सकेगा। यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग पहलों में भारत की सक्रिय भागीदारी, वैश्विक पुलिसिंग लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को मज़बूत करने के प्रयासों को रेखांकित करती है। समिति क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श और सदस्य देशों के बीच समन्वित कार्रवाइयों के लिए प्रतिवर्ष बैठक करेगी। सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व सीबीआई के प्रतिनिधिमंडल ने किया, जबकि इस जीत का श्रेय भारतीय राजनयिकों, दूतावासों/उच्चायोगों और राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (एनसीबी-भारत) द्वारा चलाए गए समन्वित अभियान को दिया गया, जिसने मित्र देशों से व्यापक समर्थन सुनिश्चित किया।