
मुंबई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ लालबाग के राजा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य मंत्री एवं मुंबई उपनगरीय जिले के पालक मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक रवींद्र चव्हाण और अमित साटम भी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री नड्डा के परिवार के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे। गणेशोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रियों ने गणपति बाप्पा से राज्य और देश की समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की।