
मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक कैब ड्राइवर को बर्बरता से पीटा गया। वीडियो में दिखाया गया है कि ऋषभ नामक व्यक्ति ने कैब ड्राइवर पर थप्पड़ बरसाए और उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद, ऋषभ ने सिक्योरिटी गार्ड्स से बात की और अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया। इस घटना में कैब ड्राइवर, कैमुद्दीन मोइनुद्दीन कुरैशी, जो कि 24 वर्षीय ओला ड्राइवर है, को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर काफी देर तक वहीं पड़ा तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। अंततः, जैसे-तैसे हिम्मत करके ड्राइवर अपनी कैब तक वापस पहुंचा।
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कार्रवाई
घटना 18 अगस्त को हुई थी, लेकिन इसका वीडियो 30 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को गंभीर हालत में जेजे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बताया कि आरोपी मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले हैं।