Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeCrimeसहकारी बैंक में बड़ा घोटाला, अधिकारी ने किया 5.45 करोड़ का गबन

सहकारी बैंक में बड़ा घोटाला, अधिकारी ने किया 5.45 करोड़ का गबन

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के नांदुरा अर्बन बैंक में बड़े गबन का पर्दाफाश हुआ है। इससे बैंक में पैसे रखने वाले ग्राहकों को अपनी जमापूंजी डूबने का डर सता रहा है। आरोप है कि बैंक के एक अधिकारी ने ही बैंक को 5 करोड़ 45 लाख रुपये का चूना लगाया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अधिकारी का नाम गजानन शर्मा है। जांच में पता चला कि उसने अन्य कर्मचारियों की मदद से इतनी बड़ी रकम का गबन किया। यह भी खुलासा हुआ है कि शर्मा ने बैंक की बड़ी राशि अन्य बैंकों के विभिन्न खातों में ट्रांसफर की। पुलिस के मुताबिक, नांदुरा अर्बन बैंक बुलढाणा जिले में जाना-माना सहकारी बैंक है। इस बैंक में जूनियर कंप्यूटर ऑफिसर के पद पर कार्यरत आरोपी गजानन शर्मा ने बैंक में बड़ा गबन किया। शर्मा ने बैंक के करोड़ों रुपये बार-बार दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर किए। जांच में पता चला है कि यह घोटाला उसने बैंक के अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से किया। जब बैंक के निदेशक को इसकी भनक लगी तो उन्होंने नांदुरा पुलिस स्टेशन में खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इस मामले में केस दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की छानबीन में 5 करोड़ 45 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ है। उधर, यह घटना जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद जमाकर्ताओं को अपना पैसा डूबने का डर सताने लगा। बैंक में पैसा निकालने के लिए जमाकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गयी। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने जमाकर्ताओं से न घबराने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि उनका पैसा सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments