मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री पर ऐसे हमलों का करारा जवाब देंगे। महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा में एक रैली में राउत ने कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे जबकि औरंगजेब वर्तमान गुजरात में पैदा हुआ था। राउत ने कहा दाहोद नामक एक जगह है जहां मोदी पैदा हुए। औरंगजेब भी वहीं पैदा हुआ था। इसलिए यह औरंगेजेबी प्रवृति गुजरात एवं दिल्ली से महाराष्ट्र की ओर तथा शिवसेना एवं हमारे आत्मसम्मान के खिलाफ बढ़ रही है। यह मत कहिए कि मोदी आये हैं, कहिए कि औरंगजेब आया है। हम उन्हें दफन कर देंगे। राउत पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने नयी दिल्ली में कहा कि शिवसेना उन लोगों के साथ खड़ी हो गयी जिन्होंने औरंगजेब का यशोगान किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ देश के लोग ऐसे सभी हमलों का प्रभावी तरीके से जवाब देंगे।