कभी-कभी लोगों की बचकानी हरकत से जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई में सामने आया है. नागपुर से मुंबई जाने वाली इंडियो एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने लैंडिंग से पहले एग्जिट गेट कवर खोल दिया. यात्री को यह करते देख फ्लाइट में बैठे अन्य यात्री और क्रू मेंबर सकते में आ गए. क्रू मेंबर ने आनन-फानन में यात्री को गेट के पास से हटाकर गेट बंद किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. फिलहाल यात्री के खिलाफ मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मुंबई एयरपोर्ट पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार 24 जनवरी को प्रणव राउत नाम का व्यक्ति नागपुर से मुबंई इंडियो की फ्लाइट 6E-5274 से आ रहा था. प्रणव राउत ने मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंस से पहले एग्जिट गेट कवर खोल दिया.