
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सोमवार को मुंबई के रामटेक बंगले में शिवसेना प्रतिनिधि बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन-48 को सफल बनाकर महाराष्ट्र से अधिकतम संख्या में सांसद चुनने का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया। साथ ही इस मौके पर शिवसेना के सदस्य पंजीकरण अभियान का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर शिवसेना नेता रामदास कदम, आनंदराव अडसुल, महिला नेता मीना कांबली, सांसद गजानन कीर्तिकर, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, उद्योग मंत्री उदय सामंत, शिव सेना पार्टी प्रतोद भरतशेठ गोगवले, सांसद, विधायक, नेता उपन और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।




