प्रमोद कुमार
पुणे। सफाई कामगार विधवा महिला से शारीरिक सुख की मांग कर जातिवाचक गाली गलौज करने के मामले में पुणे महापालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक, ठेकेदार सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य निरीक्षक मंगलदास माने, ठेकेदार शिवाजी सुल और संजय वाघमारे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में बिबवेवाडी की एक ४० वर्षीय महिला ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता महापालिका में सफाई कामगार के रुप में काम करती है। शिकायतकर्ता के असहाय व विधवा होने की जानकारी होने के बावजूद मंगलदास माने ने उससे शारीरिक सुख की मांग कर उनके मन में लज्जा पैदा की। साथ ही पैसे भी मांगे। अपनी छुट्टी से १० अप्रैल को वापस आने पर हाजिर होने की चिठ्ठी लेने के लिए वह ठेकेदार शिवाजी सुल के पास गई थी। इस दौरान उसने शिकायतकर्ता से कहा कि तुम माने साहेब के पास जाओ, तुम जात पर ही जाओगी। यह बोलकर जातिवाचक गाली गलौज की। इसे लेकर उन्होंने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत को वापस लेने के लिए संजय वाघमारे ने धमकी दी। पुलिस ने एट्रोसिटी के तहत केस दर्ज किया है। सहायक पुलिस आयुक्त शिरगांवकर मामले की जांच कर रहे है।