
नवी मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई इलाके में पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से कोकीन बरामद किया है जिसकी कीमत 5.7 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए खारघर इलाके से शनिवार को आरोपी को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान इग्बुलेम माइकल ओकेवुचुक्वू के रूप में की गयी है और उसके पास से 57 ग्राम कोकीन मिली है, जिसकी कीमत 5.7 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और मादक पदार्थ के स्त्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।